काशी पहुंचे रविकांत पाठक, दुबई एक्सपो में लिया था हिस्सा

वाराणसी सेफ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष रविकांत पाठक दुबई में चल रहे एक्सपो 2020 में भाग लेने के बाद बुधवार को काशी लौटे . काशी पहुंचने के बाद रविकांत पाठक का गर्मजोशी से बाबतपुर एयरपोर्ट पर लोगों ने स्वागत किया.

रविकांत पाठक ने बताया कि दुबई एक्सपो में सभी देशों के लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें इंडिया पैवेलियन बनाया गया था. इंडिया पवेलियन के अंदर उत्तर प्रदेश फ्लोर बनाया गया हैं. इसके अंदर काशी, अयोध्या, प्रयागराज को भी दिखाया गया है. एक्सपो में काशी फ्लोर में वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध घाट एवं लकड़ी के छोटे – छोटे नाव को दिखाया गया. वही अयोध्या में राम मंदिर के बारे में दिखाया. प्रयागराज का संगम भी एक्सपो में सबको अपनी और खींच रहा था.

इस एक्सपो में विभिन्न देश शामिल हुए थे. जो इस प्रदर्शनी में नए-नए टेक्नोलॉजी एवं प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे है. वाराणसी सेफ एसोसिएशन के अध्यक्ष रविकांत पाठक ने आगे बताया की इंडिया पवेलियन के अंदर उत्तर प्रदेश का भी एक फ्लोर बनाया गया था. जो बहुत ही सुंदर मनमोहक था. इस एक्सपो में विभिन्न देशों के कल्चर अनुसंधान साइंस आर्ट में प्रजेंट किया गया था.

सेफ़ रवि कांत पाठक ने आगे बताया कि इंडियन पवेलियन सबसे स्ट्रांग था. वहां पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई .

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *