8 दिसम्बर 2021 को हुई एक अप्रत्याशित दुर्घटना में भारत के प्रथम CDS का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले मे कुन्नूर के पास क्रैश हो गया।
अत्याधुनिक माने जाने वाला रूस से आयातित उन्नत तकनीकी हेलीकॉप्टर के इस प्रकार क्रैश हो जाने से सारा राष्ट्र स्तब्ध है।
काशी नटिनियादाई व्यापार मंडल व अध्यक्ष वाराणसी नगर युवा व्यापार मंडल व प्रवक्ता शरद वर्मा के संयुक्त तत्वावधान में भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम बसही चौराहे पर हंसिका किचेन हाउस के बगल में आयोजित किया गया।
शहीद हुए सभी 13 जबांजो के बैनर पोस्टर पर पुष्प सुमन अर्पण के साथ कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।