काशी नटिनियादाई व्यापार मंडल के तत्वाधान में लगा निःशुल्क स्वास्थ शिविर

वाराणसी। काशी नटिनियादाई व्यापार मंडल के तत्वाधान में, रविवार को सदगुरु इलेक्ट्रॉनिक्स सरसौली स्थित में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में विशिष्ठ डॉक्टरों के परामर्श पर लोगों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया। जिसमें एलोपैथ, आयुर्वेद, नेत्र एवं दंत चिकित्सकों और कोरोना तीसरा डोज ने अपनी सेवाएं दी गई । शिविर में क्षेत्र के पंजीकृत व्यापारियों में से 78 व्यापारियों ने जांच कराया और सभी पंजीकृत व्यापारियों को निशुल्क दवा वितरण किया गया । स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त नए सदस्य भी बनाए गए ।

कार्यक्रम का उद्घाटन विशेश्वरगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष व वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक गुप्ता एवं वाराणसी नगर युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रभारी गुलशन कपूर द्वारा किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मीरापुर बसही, चांदपुर एवं अन्य आसपास के क्षेत्र के लोग दिखाने पहुँचे। स्वास्थ्य शिविर में दंत रोग चिकित्सा आई स्पेशलिस्ट आर्थोपेडिक आयुर्वेदिक के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल थे. जिनके परामर्श पर करीब सैकड़ों मरीजों को दवा निशुल्क वितरण किया गया.

इस अवसर पर डॉ. ए. पी. सिंह (संरक्षक), डॉ आलोक अस्थाना, डॉ अरुण कुमार सिंह, आर.के.श्रीवास्तव , राधेयश्याम सिंह, अभिषेक गुप्ता एवं अजय सिंह जांच के लिए अपनी सेवाएं दी।

मुख्यरूप से वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू, सुमित मौर्य, आलोक, काशी नटीनियादाई व्यापार मंडल के ए.पी.सिंह, राजेश श्रीवास्तव संरक्षक, बबलू , राधेश्याम गोंड, संजय वर्मा, अध्यक्ष शरद वर्मा,अभिषेक उपाध्याय, दीपू कश्यप, आनन्द जायसवाल, शिवगुप्ता, पंकज सिंह, करन यादव,जियुत बंधन गोंड, अभिषेक बच्चन सिंह, अजीत अस्थाना,मनोरंजन सिंह, ओम वीर सिंह, अमित वर्मा, एस.ओ.शिवपुर, चांदमारी चौकी इंचार्ज आदि शामिल रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *