धर्म और आस्था की नगरी वाराणसी में आज नए साल के स्वागत के लिए काशी विश्वनाथ धाम और घाट पर 1001 शंखो से शंखनाद कर नए साल का स्वागत किया गया .इस अवसर पर बडी की संख्या में लोगों ने इस पूरे कार्यक्रम में भाग लिया .काशी विश्वनाथ धाम में ऐसा लगा मानों पूरा देवलोक आज काशी में उतर आया है.
बाबा विश्वनाथ के दरबार में एक हजार एक शंखो से शंखनाद कर नये साल का स्वागत किया गया.