काशी के घाट, पार्क और मैदान से शाम की पाबंदी हटते ही टूटेगा पर्यटन उद्योग में पसरा सन्नाटा

काशी के गंगा घाट व उस पार रेती,शहर के विभिन्न पार्क, मैदान में सांय 4 बजे के बाद लागू प्रतिबंध को मंगलवार से समाप्त कर दिया जाएगा। इस बारे में जिलाधिकारी के संकेत मिलने के बाद पर्यटन से जुड़े कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।

बताते चले कि आज डीएम द्वारा इस बाबत दिशा निर्देश जारी किये जाएंगे। पाबंदी के चलते लगभग एक माह से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के रोजीरोटी पर संकट गहरा गया था। नाव संचालको ने इस मसले को लेकर कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था, वहीं इस पाबंदी के चलते काशी आने वाले सैलानी भी कम हो गए थे।

पर्यटकों की कमी के कारण वाहन चालक,पर्यटकों पर आश्रित दुकानदार आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे। ऐसे में जिला प्रशासन के इस निर्णय पर उनके चेहरे पर छायी उदासी काफी हद तक कम हो गयी।

ज्ञात हो कि 20 जनवरी को जारी आदेश में प्रशासन की ओर से घाट पर रुकना या गंगा पार रेती पर जाने पर रोक लगाई गई थी जिस कारण काफी लोगों के रोजगार ठप्प पड़ गए थे। अभी तक बंद चल रहे जिम, म्यूजियम सहित अन्य स्थानों को खोलने के लिए संबधित अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद निर्णय किया जाएगा।

डीएम कौशलराज शर्मा के अनुसार मंगलवार से गंगा घाट, पार्क, गंगा पार रेती, पर्यटक स्थल आदि को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। रात्रि कर्फ्यू सहित शासन से जारी प्रतिबंध यहां लागू रहेंगे।

इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता रहेगी।जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापारिक प्रतिष्ठान और मार्केट कमेटी की निगरानी में दुकानदार और ग्राहकों को मास्क का प्रयोग करना होगा। बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान की बिक्री नहीं की जाएगी। कोविड हेल्प डेस्क सभी प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *