काशी अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

वाराणसी| श्री काशी अग्रवाल समाज वाराणसी के अग्रसेन महिला समिति, समाज सेवा विभाग द्वारा शनिवार को महिलाओं के होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के परिसर में किया गया.

इस मौके पर अग्र समाज की महिलाओं का स्वागत गरिमा टकसाली व समिति के सदस्यों ने सभी को अबीर और गुलाल का टीका लगाकर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत राधा कृष्ण की रासलीला से हुई, जहां स्प्रीहा अग्रवाल ने राधा और अद्विका अग्रवाल ने कृष्ण के रूप में नृत्य कर सभी को रास रंग से सराबोर कर दिया. अतिथि कलाकारों के गाये हुए फाग और होली के गीतों का सभी ने भरपूर आनंद लिया और महिलाएं उन गीतो पर खूब थिरकी. उल्लास में वातावरण में फूलों की होली के द्वारा वातावरण में होलीमय हो गया. वही अतिथि हास्य कलाकारों ने अपने हास्य रचनाओं की फुहार से सभी खूब गुदगुदाया.

इस अवसर पर कोरोना काल में ऑनलाइन प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षिकाओ को अध्यक्ष श्रीनाथदास वृंदावन वाले ने सम्मानित किया. मंत्री, समाज सेवा गिरधरदास अग्रवाल “चंपालाल” मुख्य अतिथि श्री अशोक जी सर्राफ को राम मंदिर स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर समाज में विगत वर्षों में किए गए उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही कार्यकारिणी सदस्याओ ममता, उषा, प्रीति, अर्चना व श्रुति जैन का सम्मान समिति की सदस्यों ने किया. समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्रीमती मनीषा अग्रवाल और रिचा अग्रवाल का अभिनंदन किया गया. यह उत्सव प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है इसी ध्येय के साथ कार्यक्रम को सुसज्जित गया. कार्यक्रम की भव्यता वाणी, शशि, मधु, मेनका, उमा अग्रवाल की उपस्थिति से संभव हुई. समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों अनिल बंसल, गिरिराज अग्रवाल, सतीश भूषण अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, पवन मित्तल आदि का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम के अंत में संयोजिका मालिनी चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *