कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता का दक्षिणी विधानसभा जनसम्पर्क तेज

वाराणसी। विधानसभा चुनाव इस वक्त अपने अंतिम चरण में पहुँचे वाली है। इस चरण 54 सीटों पर के उम्मीदवार लगातार जनता के बीच अपना जनसम्पर्क तेज कर चुके है। इसी चरण में 8 विधानसभा वाली काशी के दक्षिणी विधानसभा की कांग्रेस उम्मीदवार मुदिता कपूर ने अपनी चुनावी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए आज सुबह लहुराबीर के वार्ड नम्बर 24 हबीबपुरा महामण्डल नगर की जनता के बीच पहुँची।

अपने शांत और सरल व्यक्तित्व को लेकर कुछ ही दिनों में जनता के बीच अलग पहचान बनाने वाली मुदिता का लोगो ने कहके मन से स्वागत किया। वही उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत और सरकार बनने पर महगाई और फ्री एलपीजी मिलने सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

बता दे कि विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले वाराणसी के सभी सीटों पर जीत की नीयत से भाप कर सभी राजनैतिक दलों का सियासी पारा पूरे चरम पर है।

एक तरफ जहां बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री सहित यूपी के मंत्री लगातार जनता के बीच जा रहे है वही 4 फरवरी को खुद पीएम मोदी कमान सम्हालते हुए 8 किलोमीटर लम्बा रोड शो करेंगे तो ममता बनर्जी सहित अखिलेश यादव भी बनारस में आज बड़ी रैली को सम्बोधित करने वाले है। यही नही कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी बीते कल से काशी में प्रवास कर रही है और आज प्रत्याशियों के साथ रैली और रोड शो भी करेंगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *