अग्रवाल समाज और वस्त्र उद्योग संघ के सदस्यों के बीच किया जनसंपर्क
वाराणसी । वाराणसी शहर दक्षिणी 389 की कांग्रेस प्रत्याशी आर्किटेक्ट मुदिता कपूर ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को सुबह से जनसम्पर्क अभियान शुरू किया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने जवाहर नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में अग्रवाल समाज व वस्त्र उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर कांग्रेस को समर्थन देने और वोट डालने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठा रही है जो वर्तमान में ज्वलन्त समस्या है। कांग्रेस राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ा रही। इसी का परिणाम है कि मैं शहर दक्षिणी से चुनाव लड़ रही हूं। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से समाज में महिलाओं की स्थिति मजबूत होगी। कांग्रेस ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। इससे समाज का भी भला होगा।
इस दौरान वस्त्र उद्योग संघ के उपाध्यक्ष हरिमोहन साह के साथ ही डॉ मधु अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल, डॉ अमिताभ अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज और वस्त्र उद्योग संघ के सदस्य शामिल हुए।