वाराणसी। सिगरा थाने के सामने मंगलवार को विद्यापीठ के छात्र और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें हटाने के लिए थाना प्रभारी अनूप कुमार शुक्ला और पुलिस कर्मियों ने आवश्यक बल का प्रयोग किया तो जमकर धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शन कर रहे लोगों के अनुसार काशी विद्यापीठ के छात्र और कैंट रेलवे स्टेशन इलाके में होटल चलाने वाले विक्की कन्नौजिया को पुलिस पिछले दो दिनों से थाने पर बैठाये हुए हैं और घर वालों को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है। इस दौरान पूर्व पार्षद प्रिंस राय खगोलन ने थाना प्रभारी पर गोली मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।
फिलहाल छात्रों के इस प्रदर्शन के बाद उक्त छात्र को मेडिकल के लिए भेजते हुए 151 में चालान किया है।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेता और लल्लापुरा पूर्व पार्षद प्रिंस राय खगोलन ने कहा कि आरोप लगाते हुए कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र विक्की कन्नोजिया को दो दिन पहले सिगरा पुलिस ने उनके घर से उठा लिया, जिसके बाद दो दिनों से उन्हें थाने पर ही रख के प्रताड़ित किया जा रहा है, आज हम लोग उनके बारे जानने पहुंचे थे। हमें स्पष्ट कुछ नहीं बताया गया और हमसे बदतमीज़ी से बात करने लगे। तो हमने थाने के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया जिसपर सिगरा थाना प्रभारी ने आकर कहा हटिये यहां से और अभद्रता करने लगे। प्रिंस राय खगोलन ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी सिगरा ने गोली मारने की भी धमकी दी है।