कांग्रेस ऑफिस में कन्हैया कुमार पर फेंकी गई स्याही

लखनऊ, 01 फरवरी: लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर में कुछ लोगों ने पार्टी नेता कन्हैया कुमार पर स्याही फेंक दी है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार मंगलवार को लखनऊ सेंट्रल में प्रत्याशी सदफ जफर के नॉमिनेशन में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इसी दौरान उन पर स्याही फेंकी गई। बता दें, एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविस्ट सदफ जफर को कांग्रेस ने लखनऊ मध्य (लखनऊ सेंट्रल) से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में टिकट दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सदफ जफर लखनऊ मध्य से कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगी।

सदफ जफर उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं। पेश से वह एक शिक्षिका और एक्ट्रेस हैं। फिलहाल काफी वक्त से वह एक सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर काम कर रही हैं और कांग्रेस की समर्थक रही हैं। सदफ जफर ने इंडो-अमेरिकन फिल्म निर्माता मीरा नायर की फिल्म ”ए सूटेबल बॉय” में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी हैं। फिल्म में उनके काम की काफी सराहना की गई थी। सदफ जफर फिलहाल अपने दो बच्चों के साथ लखनऊ में रहती हैं।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान सदफ जफर को दिसंबर 2019 को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। सदफ जफर फिलहाल दंगा और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर बाहर हैं। सदफ ने आरोप लगाए थे कि उन्हें एक पुरुष पुलिसवाले ने पेट में लात मारी थी, बालों को खींचकर पीटा था। वसूली के लिए सदफ जफर के यूपी में पोस्टर भी लगाए गए थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *