रिपोर्ट – बसन्त राणा
अमरोहा: जनपद अमरोहा के तहसील क्षेत्र हुसैनपुर के गांव भीकमपुर निवासी सनी चौधरी पुत्र सर्वेश चौधरी की बिजली का करंट लगने से हुई मृत्यु हो गई
अमरोहा जनपद के हसनपुर ग्राम के भीखमपुर निवासी सोनी चौधरी पुत्र सर्वेश चौधरी की घर में बिजली का कार्य करते वक्त करंट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा
हसनपुर गांव के भीखम पूर ग्राम में सर्वेश चौधरी का परिवार रहता है उसका पुत्र सनी चौधरी घर में बिजली के तारों को ठीक कर रहा था ठीक उसी वक्त करंट लगने से सनी चौधरी उनकी मृत्यु हो गई जिसके बाद अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने सनी चौधरी को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिवार में वह गांव में कोहराम मच गया