प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक- 16 जनवरी 2022 दिन रविवार को रटन्ती चतुर्दशी पूजा कालिका पूजनोत्सव के उपलक्ष्य में पाण्डेय घाट, वाराणसी में स्थित रानी भवानी एण्डाउमेन्ट एस्टेट द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी माननीय श्री केशव जालान जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि माननीय श्री विजय शंकर रस्तोगी जी (पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता), विशिष्ट अतिथि माननीय श्री मनोज कुमार जी (महामंत्री- नगर निगम कर्मचारी संघ, वाराणसी), विशिष्ट अतिथि माननीय डाॅ पी. के. सिंह जी (इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी) एवं संस्था के ट्रस्टीगण श्री रविन्द्र नाथ बनर्जी (वरिष्ठ अधिवक्ता), डॉ शिव सुन्दर गाँगुली (वरिष्ठ चिकित्सक), श्री तारक नाथ गाँगुली (वरिष्ठ अधिवक्ता) एवं ट्रस्ट के प्रबन्धक श्री श्यामा प्रसाद कुन्डू जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात् अपने सम्बोधन में यह कहा कि निर्बल व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को वस्त्र व आर्थिक रूप से सहायता करना ही मानव सेवा है तत्पश्चात् कार्यक्रम में आये निर्बल व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को कम्बल वितरित किया गया जिसे पाकर लोग अत्यंत प्रसन्न हुए। कार्यक्रम का संचालन इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन श्री विजय शाह जी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के ट्रस्टी श्री तारक नाथ गाँगुली जी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट रूप से अर्जुन प्रसाद कुन्डू, स्वरूप चक्रवर्ती, शिवम सरकार, संकटा प्रसाद, जीवन सेठ, शंकर प्रसाद मुखर्जी, अशोक दत्ता आदि लोग उपस्थित थे।