रिपोर्ट – गौतम मिश्रा
मिर्ज़ामुराद। कानपुर से एक कंटेनर ट्रक में भरकर पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जा रहे तस्करों को पकड़ने के लिए रविवार को प्रयागराज, भदोही और वाराणसी जिले की पुलिस पीछे लगी रही। वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस टीम ने दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे पर रांग साइड से कंटेनर लेकर भाग रहे तस्करों को घेराबंदी कर वाराणसी के रोहनिया-लंका थाना के बॉर्डर पर अखरी क्षेत्र से पकड़ा लिया। पुलिस ने मौके से कंटेनर छोड़ कर भाग रहे दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस को हाईवे पर बैरिकेडिंग और घेराबंदी करनी पड़ी। प्रयागराज के हंडिया, भदोही जनपद के ऊंज, गोपीगंज व औराई और वाराणसी के मिर्जामुराद, रोहनिया व लंका थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर पशु तस्करों को पकड़ा। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी पशु तस्कर मौके पर जुटी भीड़ में घुस कर भागना चाहे, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। मौके पर प्रयागराज और भदोही जनपद की क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची। पुलिस टीम कंटेनर और पशु तस्करों को लेकर भदोही जिले के औराई थाने के लिए रवाना हो गई।