वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ सदैव से ही वाराणसी के साथ साथ उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में विभिन्न प्रकार की आपदाओं, धार्मिक स्नानों और मेलों में लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात होती है ।
कार्तिक महीने में मनाया जाने वाला छठ पूजा त्योहार मुख्य रूप से सूर्यदेव की उपासना का पर्व है. इस पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ वाराणसी के लगभग सभी मुख्य घाटों पर तैनात है ।
एनडीआरएफ की 06 टीमों को विभिन्न घाटों जैसे दशाश्वमेध घाट, राजघाट, किर्कियाघाट ,विश्वसुन्दरीघाट , केदार घाट, शाश्त्रिघाट, सामने घाट , राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट, बी.एल.डब्लू व वराणसी से सटे जिला चंदौली के बलुआ घाट, दामोदर दास पोखरा और नजदीकी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात है ।