मुंबई, 8 नवंबर: एक्ट्रेस उर्फी जावेद लगातार किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। खासतौर से बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने के बाद से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। अपने कपड़ों को लेकर वो कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। उनको कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है लेकिन वो इससे घबराती नहीं हैं। 25 साल की उर्फी जावेद एक बार फिर अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं।
तैयार होते हुए शेयर किया वीडियो उर्फी जावेद ने अपना एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है। इसमें वो तैयार होते दिख रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- पूरा लुक देखने के लिए वीडियो को पूरा देखिए। इस लुक में मुझे नागिन जैसा महसूस होता है।
ट्रोल्स बोले- कपड़े तो बिना कैमरा लगाए बदल लो उर्फी के इस वीडियो और लुक को कई लोगों ने पसंद किया लेकिन कुछ को यो पसंद नहीं आया है। खासतौर से जिस तरह से उर्फी अपने ड्रेस को ठीक करते हुए नजर आईं, उसको लेकर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। यूजर्स ने कहा है कि कैमरा के सामने ही ड्रेस ठीक करना सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका है।
कई बार हो चुकी हैं ट्रोल उर्फी बीते कुछ महीनों में कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। उर्फी को उनके कपड़ों के लिए बार बार ट्रोल किया गया है। इस पर उर्फी ने हाल ही में कहा था कि इस सबसे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं। बहुत लोग मेरी बिग बॉस की जर्नी को पसंद करते हैं। जाहिर है कुछ ऐसे भी हैं जो मुझे पसंद नहीं करते फिर भी मैं जानती हूं कि ये लोग सामने आने पर सेल्फी और ऑटोग्राफ ही मांगेंगे।
उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनी थीं लेकिन 8वें दिन ही वे एविक्ट हो गईं। बिग बॉस के घर में उनका दिव्या अग्रवाल और जीशान से झगड़ा खूब चर्चा में रहा। उर्फी जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी अपने बयानों और ड्रेसेज को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस शो के बाद उनकी लोकप्रियता एकदम से बढ़ी है।
उर्फी जावेद टीवी दुनिया की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं और कई मशहूर शो का हिस्सा रही हैं। उर्फी जावेद चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, बेपनाह, जीजी मां और डायन जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। उर्फी का कहना है कि हीरोइन बनने की चाह में जब वो मुबई आईं तो काफी मुश्किल हुई। हालांकि मैं जीवन के एक ऐसे मुकाम पर हूं जहां मैं उस दिशा में आगे बढ़ रहा हूं जहां मैं वह काम करने जा रहा हूं जो मैं करना चाहती हूं।
उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली हैं। लखनऊ के सीएमएस स्कूल से अपनी पढ़ाई के बाद उर्फी ने एमीटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद वो करियर बनाने के लिए दिल्ली चली गईं। उर्फी ने जल्द ही ग्लैमर की दुनिया में अपना रास्ता बना लिया। उर्फी जावेद ने 2016 में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की।