उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी में

अपराह्न 01=00 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे

सेवापुरी के ग्राम पंचायत पूरे में विकास कार्यों का निरीक्षण करेगें व चौपाल लगाकर जन समस्याओं से रूबरू होंगे

  वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर अपराह्न वाराणसी आयेंगे तथा अपराह्न 01=00 बजे सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह ग्राम्य संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघ को परिक्रमा निधि तथा सामुदायिक निवेश निधि के वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अन्य स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी 30 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे विकासखंड सेवापुरी के ग्राम पंचायत पूरे में आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर, प्राथमिक एवं जूनियर बेसिक विद्यालय का निरीक्षण करेगे तथा स्वयं सहायता समूह स्टाल एवं दीदी कैफे का अवलोकन करने के पश्चात पूरे में ही चौपाल लगाकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का सत्यापन एवं समस्याओं से रूबरू होंगे। तदुपरांत अपराह् 12:40 बजे विकासखंड अराजीलाइन के ग्राम पंचायत बभनियाव में पुस्तकालय एवं मिशन पढ़ाकू (प्रत्येक ग्राम पंचायत में पुस्तकालय) का लोकार्पण करेंगे तथा आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, सामूहिक शौचालय, अमृत सरोवर, टीएलएम, प्राथमिक विद्यालय में गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे तत्पश्चात चौपाल लगाकर जन समस्याओं से रूबरू होंगे। अपराह्न 2:20 बजे ग्राम पंचायत चिरईगांव में बारात घर, सामुदायिक शौचालय, आरओ प्लांट, पानी टंकी, प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय विकास कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे तत्पश्चात चौपाल लगाकर जनसमस्याओं सुनेंगे। तदुपरांत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 दिसम्बर को सायं 4:00 बजे राजकीय वायुयान लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *