‘उपज’ वाराणसी इकाई की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स ‘उपज’ वाराणसी इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आज शिवपुर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। आज इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि त्रैमासिक पत्रिका का वाराणसी में विमोचन का कार्यक्रम तथा नववर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी रविवार 2023 को दोपहर 12:00 से शिवपुर स्थित उपज कार्यालय में भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद बागी ने कहा कि एक संस्था को बिना अनुशासन के सही तरीके से नहीं चलाया जा सकता है। इसलिए हम सभी सदस्यों को एवं पदाधिकारियों को अनुशासित तरीके से संस्था को ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा, तभी हम इस संस्था को प्रदेश एवं जिले में अग्रणी बना सकते हैं। मौके पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह ने उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि संस्था कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूरे प्रदेश में पत्रकारों के हित के लिए कार्य कर रही है। जिसका परिणाम बहुत जल्दी ही संस्था से जुड़े हुए पत्रकार साथियों को लाभ के रूप में मिलेगा। महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 2023 के लिए चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान की अंतिम तारीख 15 जनवरी निर्धारित की गई है। इसके बाद किसी भी सदस्य का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अतः आप सभी से निवेदन है, कि सभी पुराने पदाधिकारी एवं सदस्यगण अपना रिनीवल अवश्य करा लें, एवं उनके द्वारा बनाए जाने वाले नए सदस्यों का फॉर्म शुल्क के साथ कार्यालय में अवश्य जमा करा दें। आज के बैठक
में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद बागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोकामना सिंह,महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद कु. श्रीवास्तव, कोर कमेटी के सदस्य एवं राजातालाब तहसील प्रभारी आनंद कुमार पांडे, जिला मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार वर्मा, सहित दर्जनों की संख्या में सदस्यगण मौके पर उपस्थित थे। बैठक में प्रदेश के उपाध्यक्ष आदरणीय अजीत नारायण सिंह जी की भी उपस्थिति थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *