उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स उपज वाराणसी इकाई की बैठक हुई संपन्न

वाराणसी । उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स उपज वाराणसी इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आज शिवपुर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद बागी ने 29 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के संबंध में विस्तार पूर्वक उपस्थित सदस्यों को बताया। मौके पर उपस्थित प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह ने ‘उपज’ वाराणसी इकाई द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें और भी तेजी लाया जाना है। आज मीटिंग के दौरान मकर संक्रांति पर्व पर सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाइयां देते हुए चुरा मटर आदि का भी आनंद लिया। साथ ही यह तय हुआ, कि 27 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को सायंकाल 4:00 बजे एक आवश्यक मीटिंग बुलाई जाएगी। जिसमें की 29 तारीख के कार्यक्रम की फाइनल रूपरेखा बनेगी। आज की बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद बागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोकामना सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कोर कमेटी के सदस्य सुमित कुमार, जिला मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कुमार एवं राहुल कुमार शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में सदस्य मौके पर उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *