उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक

वाराणसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सनत कुमार सिंह,जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष काशी विद्यापीठ वाराणसी की अध्यक्षता में बी आर सी केसरी पुर में संपन्न हुई। शिक्षकों की समस्याओं पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। वक्ताओं ने कहा कि निरंतर एन केन प्रकारेण शिक्षकों की उपेक्षा हो रही है। शिक्षकों की समस्याओं के निदान प्रति हर स्तर पर उदासीनता बरती जा रही है शिक्षकों के बकाया ऐरियर व वेतन विसंगति इत्यादि समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाना निहायत जरूरी हो गया है कुछ शिक्षकों के विगत वर्ष के चिकित्सकीय अवकाश की स्वीकृति एवं कुछ शिक्षकों के चिकित्सकीय अवकाश के फलस्वरुप बकाया वेतन व चयन वेतनमान का निर्धारण व बकाया आज भी लम्बित है। शिक्षकों के पुरानी पेंशन की मांग को दबाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। सनत कुमार सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और इसे हम लेकर ही रहेंगे। बैठक का संचालन मंत्री अनूप सिंह ने किया। मुख्य रूप से राजेश सिंह,सान्तेश्वर मिश्र,संजय राय मनोज कुमार, श्रीपादबल्लभ वक्षी, डॉ सिद्धनाथ पाण्डेय, प्रमोद कुमार, विजयलाल गुप्ता, चन्द्रावली शर्मा,उषा सिंह, प्रेमलता यादव आदि ने विचार व्यक्त किए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *