पद्म विभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुस्तक मेला के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या में आज एकल नाटक “मैं मुंशी प्रेमचंद हूँ ” ने दर्शकों का मन मोह लिया ।
नाटक के कलाकार श्री दिनेश जी रहे ।इसी के साथ एक अन्य नाट्य प्रस्तुति कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका शीर्षक रहा “चल खुसरो घर आपने” इस नाटक की लेखिका डॉ मुक्ता, अभिनय नेहा वर्मा, निर्देशन जयदेव दास और गायन आत्रेय मजूमदार ने किया तथा संगीत सत्यम सिंह का रहा इस सांस्कृतिक संध्या का संचालन डॉक्टर रचना शर्मा ने किया।
पुस्तक मेला में प्रेमचंद पथ पत्रिका के अमृतराय अंक का लोकार्पण डॉक्टर इंदीवर पांडे, डॉक्टर राम सुधार सिंह डॉक्टर मुक्ता आदि वरिष्ठ साहित्यकारों ने किया।
सांस्कृतिक संध्या में डॉ मंजरी पांडे, डॉ संगीता श्रीवास्तव, श्री अनूप अग्रवाल, डॉक्टर शुभा श्रीवास्तव, डॉक्टर निशा सिंह डॉक्टर कमलेश तिवारी, डॉ जितेन्द्र पाण्डेय, राजीव गौड़ आदि सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। सूच्य है कि पुस्तक मेला, खाद्य महोत्सव एवं सरस मेला एक साथ सांस्कृतिक संकुल परिसर में आयोजित किया जा रहा है