वाराणसी| बड़ागाँव क्षेत्र के बाबतपुर स्थित आशा महाविद्यालय के सभागार में गुरुवार को छात्र छात्राओ को टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट वितरण के बाबत बिधायक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर छात्र छात्राओं को निशुल्क टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। वितरण में मुख्य रूप से बीडीओ पिंडरा शैलेन्द्र कुमार वर्मा, सुरेन्द्र नाथ सिंह, सुशान्त सिंह, टीचर स्वाति सिंह, आशा पाण्डेय, पीयूष पाण्डेय, बिन्दु सेठ, शशि जायसवाल, आशीष शुक्ला, प्रज्ञा जायसवाल सहित दर्जनों शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।