वाराणसी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री फिल्म फिल्म सिटी के उपाध्यक्ष श्री अमरजीत मिश्र जी थे
साहित्यकार जैसे श्री हीरालाल मधुकर जी, डॉ जयप्रकाश मिश्रा जी, सुश्री ज्योत्सना प्रभाह जी ,श्री प्रकाश उदय जी, श्री नरेंद्र मिश्रा जी थे
*अतिथियों का स्वागत मुरारका की डायरेक्टर श्रीमती पूजा दिक्षित व धन्यवाद भाजपा नेता सोमनाथ विश्वकर्मा* ने किया
भक्ति काल व आधुनिक काल में भी साहित्य में काशी का योगदान अव्वल रहा है
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने कहा है कि भक्ति काल व आधुनिक काल में भी साहित्य में काशी का योगदान अव्वल रहा है। तुलसीदास, रैदास, कबीर से लेकर मुंशी प्रेमचंद भारतेंदु हरीशचंद्र आदि ने हिंदी साहित्य की सेवा की।
फिल्मसिटी के पूर्व उपाध्यक्ष रहे श्री मिश्र ने कहा कि भारतीय फिल्मों के पितामह दादासाहेब फालके ने भी काशी में छह महिने रहकर हिंदी नाटकों पर अध्ययन किया था। मुंबई की साहित्यिक संस्था अभियान ने उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा पुरस्कृत काशी के 8
साहित्यकारों का अभिनंदन रखा था। आर्य कन्या स्कुल, चेतगंज में आयोजित इस समारोह में 5 साहित्यकारों को अटलजी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।मुंबई से आकर काशी के विद्वानों का सम्मान किये जाने की अमरजीत मिश्र द्वारा एक सुन्दर परम्परा शुरु करने की सहित्यकारों ने खूब प्रशंसकी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निर्मल उपाध्याय, ओम प्रकाश यादव बाबू, अजय सिंह बॉबी, आलोक सिंह, पार्षद शैलेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक निगम, सिद्धनाथ गौड़ अल्लगू, रतन नारायण सिंह, अंशुमान महाराज, ममता सिंह, चित्रा मिश्रा, अंजना दीक्षित, शिल्पा गुजराती, ऋतुराज श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।