वाराणसी। हुकूलगंज स्थित नेमत मंजिल बिल्डिंग में मंगलवार को टैक्सी ड्राइवर शरजील वसीम ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच के बाद एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने विधिक कार्रवाई करते हुए बॉडी को पंडित दीनदयाल मोर्चरी में भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि मृतक अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ यहां रहकर एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता था। बेटा इस समय अपनी नानी के यहां फैजाबाद गया है। कई बार पिता को काल करने पर जब फोन नही उठा तो बेटे ने ट्रेवल एजेंसी के मालिक से बात की तो घटना का पता चला।
मृतक की पत्नी मुंबई में रहती है उन्हें भी सूचना दे दी गई है। परिवार के अऩ्य लोगों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया मौके से जो चीजें बरामद हुई है उनसे ये लग रहा कि आर्थिक तंगी और डिप्रेशन की वजह से मृतक ने ये कदम उठाया है