वाराणसी: आराजी लाईन
आराजी लाईन और सेवापुरी ब्लाक के दिव्यांग व बृद्धजनो को राष्ट्रीय वयोश्री व एडिप योजनान्तर्गत आराजी लाईन ब्लाक परिसर में सहायक उपकरण वितरण हेतु आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल के देखरेख में एक दिवसीय परीक्षण शिविर में कुल 209 दिव्यांगों, बृद्धजनो ने रजिस्ट्रेशन कराया।
मंगलवार सुबह नौ बजे से ही दिव्यांगों की भारी भीड़ ब्लॉक पर डटी रही। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश मिश्रा ने बताया कि ब्लॉक में लगे शिविर में उपकरण हेतु दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया।
शाम चार बजे तक चश्मा हेतु 60, ट्राई साइकिल 25, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल 10, यूडीआईडी 35 व दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु 20 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
सुबह नौ बजे से ही सैकड़ों लोग ब्लॉक परिसर में डटे रहे, सुबह 10 बजे के बाद पहुंची टीम ने रजिस्ट्रेशन शुरू किया, जो सायं चार बजे तक चलता रहा।
टीम में जिला दिव्यांग सशक्तीकरण विभागीय कर्मचारी विन्ध्यावासिनी यादव, अरविंद यादव, विनोद मौर्य, रिंकू, दिव्यांग कल्याण विभाग से सौरव श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह पटेल टीम के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाईन के मेडिकल टीम डा. संजयकुमार, डा. प्रदीप पांडे, डा. चंदन कुमार, डा. देवेंद्र कुमार सहित ब्लॉक के कर्मचारी और एल्मिको की टीम में अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, शुभम कुमार, आडियोलाजिस्ट हरिशंकर सिंह, सोनू शामिल थे। इस दौरान जन विकास समिति सेवापुरी के समन्वय व कस्तूरबा सेवा समिति के सचिव विनोद कुमार, दलित फ़ाउंडेशन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता आदि लोगों ने सहयोग दिया।