सभी वर्गों का रखा गया ध्यान, अच्छे और सुयोग्य प्रत्याशियों को टिकट दिया गया-संजय सिंह
55 पिछड़े, 31 अनुसूचित, 14 अल्पसंख्यक,6 कायस्थ,36 ब्राह्मणों को टिकट,
वाराणसी दक्षिणि से अजीत सिंह, उत्तरी से डॉ. आशीष जायसवाल, पिंडरा से एडवोकेट अमर सिंह पटेल और रोहनियां से पल्लवी वर्मा जी को टिकट
आज, 16 जनवरी को उत्तर-प्रदेश के प्रभारी सांसद संजय सिंह जी ने आम आदमी पार्टी के 150 उम्मीदवारों का एलान करते हुए बताया कि इस सूची में सभी वर्गों का पर्याप्त ध्यान रखा गया हैं। शिक्षित और सुयोग्य उम्मीदवारों को मौका दिया गया हैं। एम.बी.ए., डॉक्टर, इंजीनियर सहित सामाजिक संतुलन का भी ध्यान रखा गया हैं।
संजय सिंह जी ने बताया कि आप सभी 403 विधानसभाओं में अकेले ही चुनाव लड़ेंगी और शीघ्र ही अन्य प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जायेंगी।
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह जी ने बताया कि प्रथम लिस्ट में वाराणसी दक्षिणि के प्रत्याशी के रूप में अजीत सिंह को मौका दिया गया हैं। उत्तरी से डॉक्टर आशीष जायसवाल जी को, पिंडरा से एडवोकेट अमर सिंह और रोहनियां से पल्लवी वर्मा जी को प्रत्याशी घोषित किया गया हैं।