“आप” ने अंतिम दिन मचाया धमाल, लगातार निकलते ” विशाल पदयात्रा” ने अजीत को दिलायी बढ़त

वाराणसी| आम आदमी पार्टी ने अपने आक्रमक चुनावी रणनीति और जोरदार जनसंपर्क से दक्षिणि विधानसभा में बढ़त बनाना प्रारम्भ कर दिया हैं। आज लगातार दूसरे दिन धुंआधार प्रचार और “विशाल पद-यात्रा” अजीत सिंह के समर्थन में प्रह्लादघाट चौराहे से निकलता हुये, ओमकलेश्वर वार्ड के घसियारी टोला, सेवईं मंडी से राजघाट, प्रह्लादघाट, नया महादेव, सक्का घाट, त्रिलोचन बाजार, गायघाट, गोलघर, बुलानाला,ठठेरी बाजार, चौक, नई सड़क, गौदोलिया, दशाश्वमेध सहित दर्जनों मोहल्ले में हजारों क्षेत्रवासियों के साथ किया गया साथ ही राजमंदिर, गायघाट और चौखंबा में नुक्कड़ सभाओं के साथ दक्षिणि के वोटरों के बीच अपनी बात पहुंचाते हुए प्रत्याशी अजीत सिंह ने कहा कि आपने मुझे अपने वोट की ताकत से सदन में पहुचाने का कार्य किया तो विधानसभा के 05 स्थानों पर 05/- रुपये के कीमत पर भरपेट पोष्टिक भोजन कराया जायेगा, प्रत्येक 02 वार्डों के अंतराल पर साईबर कैफे खोला जायेगा और उस साईबर में प्रत्येक बेरोजगारों को और वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन आदि का फार्म मुफ्त भरवाया जायेगा।


कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल्लाह खां और पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता आदि ने कहा कि सभी दलों की सरकार आपने देख लिया हैं लेकिन आपको राहत देने या आपके मुद्दों पर काम नहीं होता और जब चुनाव आता हैं तो जाति-धर्म पर वोटरों को लुभाने का कार्य किया जाता हैं। जबकि इसके विपरीत आम आदमी पार्टी को आमजन ने दिल्ली में मौका दिया तो वहां केजरीवाल जी ने जनता से जुड़ें मुद्दों बिजली, पानी,शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर कार्य किया।


आम आदमी पार्टी आपको गारंटी देती हैं कि यदि आपने आप को वोट दिया तो दिल्ली मॉडल के आधार पर काम किया जायेगा। 300 यूनिट बिजली प्रत्येक घर को मुफ्त दिया जायेगा, सभी पुराना बकाया माफ किया जायेगा, सरकारी स्कूलों में मुफ्त और विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था की जायेगी, अस्पतालों की व्यवस्था बेहतरीन की जायेगी और आम आदमी का जीवन-स्तर सुधारने के लिये हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम में अन्य उपस्थित लोगों में सर्वश्री आकिब खां, विनोद जायसवाल,सचिन महेन्द्रू,नियाज अहमद, राज बेनवंशी, सरोज शर्मा, विनोद कुशवाहा, राम लखन, गोपाल पांडेय, राम चन्द्र मौर्या, चन्द्रिका, वीरेंद्र, मिथलेश, राम मूरत, सुरेंद्र सिंह
आदि ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *