पदयात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ा
वाराणसी। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को मछोदरी पार्क से अजीत सिंह के समर्थन में “विशाल आप की पदयात्रा” का आयोजन किया, इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में आमजन के जुड़ने से सम्पूर्ण यात्रा पथ में अजीत सिंह जिन्दाबाद, आम आदमी जिन्दाबाद से दक्षिणी विधानसभा का जर्रा-जर्रा गूंज उठा और चुनावी समीकरण में उथल-पुथल मच गया।
हुजूम में लोगों ने टोपी पहना हुआ था साथ ही हाथों में झंडा बुलंद करते हुए अजीत सिंह के समर्थन में सभी से घरों से निकल कर अजीत सिंह को वोट देने की अपील करते हुए चल रहें थें।
इसके पूर्व आप ने अजीत सिंह के समर्थन में सम्पूर्ण विधानसभा के अलग-अलग मुहल्लों में 100 नुक्कड़ सभाओं और डोर-टू-डोर के माध्यम से एक-एक लोगों तक अपना संदेश देने का काम किया। अजीत सिंह के आक्रमक चुनावी प्रचार नीति से अन्य विरोधी प्रत्याशियों के होश उड़ाने का काम किया तो आज के पदयात्रा ने जबरदस्त हलचल मचाते हुए दक्षिणि विधानसभा के चुनावी गणित को काफी हद तक “आप” ने अपने पक्ष में करने का पुरजोर सार्थक प्रयास किया हैं।
पदयात्रा मछोदरी पार्क से होते हुए विशेश्वर गंज, आदमपुर, राजघाट, महाजनी टोला सहित लगभग 20 वार्डों में पहुँचा। पदयात्रा में प्रत्याशी अजीत सिंह सहित प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, जिलाध्यक्ष(महिला विंग) शारदा टंडन, अंशुल श्रीवास्तव, आकिब खां, मनीष पाल, सचिन महेन्द्रू, चन्द्रिका, सचिन जैन, गोपाल पांडेय, सरोज शर्मा,महफूज अहमद, वाहिद खां, पप्पू यादव, राम लखन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।