वाराणसी। चितईपुर थाना अंतर्गत भिखारीपुर स्थित हाईडिल के पास एक शौचालय के पीछे सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी नारियल विक्रेता रामसजीवन के रुप में की। पुलिस ने इस मामले में शौचालय की देखरेख करने वाले विजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि, रामसजीवन की हत्या पड़ोस के ही सुलभ शौचालय की देखरेख करने वाले विजय कुमार गुप्ता ने की है। दोनों में आये दिन शराब पीने के बाद विवाद होता था। इसी बात को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है।
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की गई है और आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने रामसजीवन की गला दबाकर हत्या की है। इस दौरान मारपीट भी हुई, जिसमें मृतक के सिर पर चोट भी आई। हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के शव को शौचालय के पीछे रख दिया था।
मृतक के छोटे भाई दीपक जायसवाल ने बताया कि शौचालय के सामने ही हमारी नारियाल पानी की दुकान है, दो दिन पहले भी विजय और रासजीवन में झगड़ा हुआ था, जिसे हटा बढ़ा दिया गया था, और आज पता चला कि सुबह बड़े भाई का शव मिला।