आदर्श ग्राम नागेपुर में रैली निकालकर दिया जल बचाने का संदेश

जल दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने लिया पानी बचाने का संकल्प

मिर्जामुराद : लोक समिति के तत्वाधान में विश्व जल दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री आदर्श गांव नागेपुर में जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान नंदघर पर बच्चों और ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला बनाकर जल बचाने का संकल्प लिया। रैली में शामिल बच्चे और ग्रामीण हाथ में पोस्टर बैनर लिये पानी बचाओं जीवन बचाओं, साँसे हो रही है कम आओं पेड़ लगाये हम, जल जीवन के लिये है मुनाफे के लिये नही, बूंद- बूंद नहीं बचाएंगे तो बूंद-बूंद को तरसेंगे, जल है तो कल है, यह हमारे लिए कुदरत की देन है, हाथ से हाथ मिलाना है पानी को बचाना है आदि नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान आशा सामाजिक विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

बच्चों को बताया कि अगर पानी नहीं बचाया गया तो बाद में लोगों काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि पानी के बिना जीवन की कल्पना असंभव है। ऐसे में जितना हो सके, हमें पानी बचाना चाहिए। पानी की लगातार बर्बादी से जलस्तर कम होता जा रहा है,

जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर कहीं भी पानी बेवजह गिरता देखें तो उसे रोकने का प्रयास करें या अपने से किसी बड़े को बताएं। ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। इस दौरान लोगों ने पानी का निजीकरण बंद करने, जल का ब्यवसायिक दोहन रोकने और मेहदीगंज कोका कोला बाटलिंग प्लांट का लाइसेंस रद्द करने की माँग किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदलाल मास्टर, श्यामसुन्दर, पंचमुखी, अनीता, सुनील,अमित,ज्योति, समाबानो, मनजीता,विद्या, सरोज,रामबचन, सोनी, कलावती,सीमा,मधुबाला, शिवकुमार, मनीष, आलोक, गुलाब, ममता आदि लोग शामिल रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *