*मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रों पर ब्रांड एंबेसडर के माध्यम से वोटरों को मतदान के लिए करेंगे जागरूक*
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 के कार्यक्रम के अतिथि के घोषित होने के बाद जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने आज जिला राइफल क्लब में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में जिला प्रशासन के द्वारा कराया जाएगा जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया या विजुअल प्लेटफार्म को हम लोग बढ़ावा दे रहे हैं लेकिन किसी भी विज्ञापन करने या किसी तरह के कैंपेनिंग करने पर रोक नहीं है 15 जनवरी तक चुनाव आयोग के द्वारा जो पूर्व से रोक लगाई गई है वह प्रभावी रहेगी किसी भी तरह के कि सोशल मीडिया या अन्य प्रकार के प्रचार दिखाए जाने पर 24 घंटे के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशी के द्वारा कराए गए विज्ञापन को जिला निर्वाचन आयोग कार्यालय को अवगत कराना होगा जिससे कि प्रत्याशी के खर्च को जोड़ा जा सके
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह के प्री पोल सर्वे पर अभी रोक नहीं लगाई गई है मगर सभी पार्टियों के द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद नहीं किए जा सकेंगे
जिलाधिकारी वाराणसी कौशल शर्मा ने पोलिंग परसेंटेज बढ़ाए जाने को लेकर कहा कि विधानसभा के मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत कम पिछले विधानसभा में हुए हैं आगामी विधानसभा के ऐसे न्यूनतम 100 मतदान बूथों को चिन्हित किया गया है जहां वहां के वोटरों को जागरूक किया जाएगा साथ ही 5 से 50 ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं जो वाराणसी के वोटरों को वोट करने के लिए जागरूक करेंगे।