आतंकियों के साथ है सपा, ‘राम राज्य’ के लिए काम कर रही BJP की डबल इंजन सरकार, अयोध्या में बोले CM योगी

अयोध्या| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे। यहां बीकापुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। साथ ही, कांग्रेस, बसपा को भी आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकियों के साथ है। वे नहीं चाहते कि राज्य का विकास हो। योगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ‘राम राज्य’ की स्थापना के लिए काम कर रही है। बीजेपी राज्य में मजबूत और स्थिर सरकार देगी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”क्या कांग्रेस अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण कर सकती थी? क्या बसपा ऐसा कर सकती थी? क्या ‘बबुआ’ (अखिलेश यादव) कर सकते थे? क्या रामभक्तों पर गोली चलाने वाले इसे बनवाएंगे? क्या राम मंदिर में ताला लगाने वाले बनाएंगे? इसका निर्माण कौन कर रहा है? बीजेपी की डबल इंजन सरकार।”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पेशेवर माफिया 4.5 वर्षों तक बिलों के अंदर दुबके थे, चुनाव की घोषणा के बाद फिर से बाहर आकर धमकीबाज बन गए। हमने कहा कि थोड़े दिन और इनकी गर्मी रहने दो 10 मार्च के बाद सब शांत हो जाएगा। उधर, प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो गर्मी निकालने की बात कह रहे थे उन्होंने कभी फौज में भर्ती नहीं निकाली, समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो फौज और पुलिस में भर्ती निकालने का काम होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *