आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपकी जन्मतिथि 11 फरवरी है।अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है। आपका जन्मांक कर्क राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह शनि है।
आपके ऊपर शनि तथा चन्द्रमा ग्रह का सम्मिलित प्रभाव जीवन पर्यन्त रहेगा। आपका जीव संघर्षशील रहेगा। आप आकर्षक प्रतिभा के धनी होंगे। आपकी मानसिक शान्ति शारीरिक शक्ति की अपेक्षा बेहतर रहेगी।
आप परम्परा से हटकर कार्य करने के शौकीन होंगे। आप एक स्थान पर ज्यादा समय तक कार्य नहीं कर पायेंगे। आपमें प्रदर्शन की भावना अधिक रहेगी। भावना प्रधान व्यक्ति होने के कारण आपकी भावना को बहुत जल्दी ठेस लगेगी।
आप किसी भी समस्या पर तुरन्त निर्णय लेने में स्वयं को असमर्थ सा महसूस करेंगे। कला-सौन्दर्य की ओर आपका विशेष झुकाव रहेगा। आपका मुख्य उद्देश्य लक्ष्य की प्राप्ति होगा। आपका गृहस्थ जीवन सामान्य-सा रहेगा। जीवन में कठिनाइयों की स्थिति में अपने आराध्य देव की पूजा एवं अर्चना नियमित करें।
अपने दैनिक जीवन में क्रीम रंग का प्रयोग अधिकतम करें। पूर्णिमा सोमवारी को सफेद गाय बछिया सहित दान देवें। सोमवार का ब्रत रखें। समाज सेवा निष्काम भाव से करें। याचक को निराश न करें।