आज का लव राशिफल देखिए, लव लाइफ में आपका आज का कैसा होगा आपका दिन

मेष- रिश्ते को रिफ्रेश करने के लिए आज पार्टनर आपकी खूब तारीफ करेंगे। इंटीमेसी के दौरान साथी मनचाहा मजा दिलाएंगे। लव लाइफ में भरपूर आनंद मिलेगा। सिंगल का दिल बेकाबू हो सकता है, संभल कर रहें।

वृष- लव लाइफ में चल रहे तनाव के बावजूद भी पार्टनर हर काम में आपका साथ देंगे। जिससे आपको बहुत खुशी होगी। शादी की बात करने के लिए दिन बढ़िया रहेगा। सिंगल के कदम लड़खड़ा सकते हैं, सावधान रहें।

मिथुन- सिंगल के सितारे आज बहुत बुलंद दिख रहे हैं, लगता है आज बात बनने वाली है। पार्टनर आपको खूबसूरत जगह की सैर करवाएंगे, जहां हसीन यादें बनेंगी। लव लाइफ को जमकर एंजॉय करेंगे।

कर्क- आज कोई तीसरा आपके अंतरंग रिश्तों में दरार डालने की कोशिश कर सकता है, संभल कर रहें। प्रपोज करने के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा, खुशियों की एंट्री होगी। सिंगल जिंदगी के मजे लुटेंगे।

सिंह- लव लाइफ के लिए दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। प्यार में छोटी सी बात आज बड़ी बहस का रूप ले सकती है, गुस्से पर काबू रखें। कल तक सब नार्मल हो जाएगा। सिंगल के लिए दिन सामान्य रहेगा।

कन्या- आज कोई गलतफहमी होने के योग बन रहे हैं। जिससे लव लाइफ में तनाव की स्थिति बनेगी। सर्तक रहें, कोई तीसरा मौके का फायदा उठा रिश्ते में दूरियां पैदा कर सकता है।

तुला- लव लाइफ में आज खुशियां दस्तक दे सकती हैं। पार्टनर शॉपिंग करवाने ले जाएंगे, साथ में बहुत दिनों बाद अच्छा वक्त व्यतित होगा। कोई हौले से सिंगल की वीरान जिंदगी में प्रवेश करेगा।

वृश्चिक- आज पार्टनर रिश्ते में ताजगी लाने के लिए आपको सरप्राईज दे सकते हैं। डेट पर भी जा सकते हैं। कुवारों को बड़ी खुशखबरी मिलने के चांस है, घर में जल्द ढोल बाजे बजेंगे।

धनु- साथी आपके प्यार की गहराईयों में डूबे नजर आएंगे। दिल की हर बात कहने के लिए आज सबसे बढ़िया टाईम है। सिंगल की लाइफ में मोहब्बत की मिठास घुलेगी।

मकर- रिश्ते में शक आज अपनी जगह बना सकेगा, विश्वास हिल सकता है। समझदारी से काम लेने का समय है। सिंगल को प्रपोज कर कोई बड़ा सरप्राइज देगा।

कुंभ- कुंवारों की खुशियों की चाबी ऑफिस में छिपी हो सकती है, जरुरत है उसे ढूंढने की। लव लाइफ में मिल सकती है गुड न्यूज, जिसका काफी समय से इंतजार था। सिंगल फिलहाल दोस्तों संग लेंगे जिंदगी के मजे।

मीन- आज का दिन लव लाइफ में भरपूर खुशियां लाएगा। पार्टनर आपके दिल की कोई दबी चाहत पूरी करेंगे। सिंगल भी आज किसी के प्यार में पड़ सकते हैं, दिन अच्छा रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *