मेष- आज तन और मन बेताब रहेगा। किसी का प्यारा चेहरा बार-बार बैचेन कर सकता है, उसे पाने के लिए तड़पेंगे। उन्हें अपना हाले दिल बता सकते हैं। सिंगल घर वालों से अपनी फिलिंग्स शेयर करेंगे।
वृष- पार्टनर के साथ किसी पारिवारिक आयोजन में शामिल होंगे, साथ में दिन अच्छा बितेगा। लव लाइफ में रह रहे लोगों की भी जिंदगी में खुशहाली बनी रहेगी। सिंगल को अभी मन मार कर रहना पड़ेगा।
मिथुन- लव लाइफ को लेकर जोश बना रहेगा। मनचाहा लुत्फ उठाएंगे। सिंगल के लिए आज खुशखबरी आ सकती है, घरवाले शादी की बात छेड़ सकते हैं। कुंवारों की लाइफ में हसीन मोड़ आएगा।
कर्क- आज साथी के साथ कहीं वन डे ट्रिप पर जाने का मौका मिलेगा। साथ में खूब एंजॉय करेंगे। पार्टनर के साथ पुरानी यादें और बातें शेयर कर खुशी मिलेगी। सिंगल अपने रिश्ते की बात घर पर कर सकते हैं, दिन शुभ है।
सिंह- आज किसी खास इंसान से मुलाकात हो सकती है। यह मुलाकात एक सुखद याद बनकर दिल में हमेशा रहेगी। कुंवारों के लिए दिन अच्छा रहेगा, किसी से मुलाकात के अच्छे संयोग बन रहे हैं।
कन्या- इस राशि के जातकों की लव लाइफ में आज बहारें छा सकती हैं। साथी के साथ हसीन क्षणों का भरपूर आनंद लेंगे। सिंगल की भी बात बनती दिख रही है, सामने से आकर कोई प्रपोज करेगा।
तुला- इस राशि के लोगों का दिन प्यार भरा रहने वाला है। हवा में रोमांस घुला रहेगा। साथी की बांहों में भरपूर सुख की अनुभूति होगी। वैवाहिक जीवन के लिहाज से दिन हसीन रहने वाला है।
वृश्चिक- रिश्ते में आज स्थिरता बनी रहेगी पर शाम को पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। सिंगल अभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर चैटिंग कर टाईम पास करेंगे, समय अभी अनुकूल नहीं है।
धनु- कपल्स आज किसी रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं, एक-दूसरे के साथ दिन अच्छा बितेगा। लव लाइफ भी मस्त बनी रहेगी। सिंगल को बेसब्री से किसी का इंतजार रहेगा, बात बनने के चांस हैं।
मकर- सिंगल को मनचाहा साथी मिलेगा, जिससे आज का दिन मधुर रहेगा। कपल्स की बात करें तो उन पर भी इश्क खुमारी छाई रहेगी। साथ में सुहाना वक्त बिताएंगे। एक-दूसरे की इच्छाओं पर खरे उतरेंगे।
कुंभ- आज वर्क-प्लेस पर किसी टेंशन के कारण मन उदास रहेगा पर साथी का भरपूर प्यार और सहयोग मिलेगा। लव लाइफ को लेकर दिन ठंडा रहने वाला है। सिंगल अभी इंतजार करें, डबल होने में समय लगेगा।
मीन- किसी मित्र या रिश्तेदार के कारण पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है। मूड़ दिन भर खराब रहेगा। गलतफमियां रिश्ते में दरार डालेंगी, धैर्य और संयम से काम लें। सिंगल के लिए दिन कुछ बेहतर रहेगा।