देश के कल्याण के लिए अद्भुत श्रृंगार कर झाँकी सजाई गई।
बाबा काशी कोतवाल अपने स्वरूप खाकी वर्दी में दिखे माना ऐसा जाता है कि पंजाब के दौरे से जिंदा वापस लौटे देश के प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी की लम्बी आयु की कामना को लेकर खाकी रूपी बाबा काल भैरव का किया गया श्रृंगार बाबा से यह मनोकामना भी की गई कोरोना जैसी महामारी से बाबा काशी की जनता के साथ-साथ देश की जनता को भी बचाएं।
मंदिर के उप महंत अवनीश पांडेय कल्लू महाराज के द्वारा यह विशेष श्रृंगार कराया गया।