आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी ने आयोजित की इण्टर स्टेट बॉर्डर मीटिंग

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव- 2022 के दृष्टिगत आज दिनांक 16.12.2021 को श्री बृजभूषण, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी महोदय द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी व उपमहानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, मीरजापुर तथा जनपद सोनभद्र से सटे सीमावर्ती राज्यों बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व जनपद मीरजापुर, चन्दौली, गाजीपुर, आदि जनपदों से आये अधिकारीगण के साथ इण्टर स्टेट बॉर्डर मीटिंग की गयी ।

बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन डॉ0 राजीव कुमार सिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया । इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को शान्तिपूर्ण परिवेश में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं जैसे- असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई, ब्लैक मनी संचरण पर रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोकथाम, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस बल के साथ नियमित रुप से संयुक्त कॉम्बिंग/पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी तथा इस सम्बंध में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी महोदय द्वारा समस्त सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी श्री एस0के0 भगत, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर श्री रामकृष्ण भारद्वाज, जिलाधिकारी सोनभद्र श्री टी0के0 शीबू, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्री अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहतास (बिहार) श्री आशीष भारती, अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर (छत्तीसगढ़) श्री सुनील नायक, अपर पुलिस अधीक्षक रीवा (म0प्र0) श्री शिवकुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली (म0प्र0) श्री अनिल सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर श्री रामधारी चौरसिया, उपसेनानायक पीएसी 48वीं वाहिनी श्री सीताराम, पुलिस उपाधीक्षक सीधी (म0प्र) आशुतोष द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर (बिहार) मु0अशफाक अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक कैमूर (बिहार) श्री साकेत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर उटारी (गढ़वा, झारखण्ड) श्री प्रमोद केशरी, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र श्री राकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जनपद सोनभद्र श्री विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन जनपद सोनभद्र श्री राजीव कुमार सिंह सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *