वाराणसी। दुर्गापूजा, दशहरा और बारावफात को सकुशल संपन्न करवाने और पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को फिल्ड के अधिकारियों संग ऑनलाइन वर्चुअल बैठक की। इस दौरान सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पूरे कमिश्नरेट में सेक्टर स्कीम लागू करने के निर्देश दिए हैं।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आज सभी फील्ड के अधिकारियों के साथ कमिश्नर ए सतीश गणेश ने ज़ूम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आगामी त्यौहारों की दृष्टिगत और किसने आंदोलन को देखते हुए सतर्कता बरतने की बात कही। उन्होंने दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा, आग से बचाव के उपाय, बिजली के शार्ट सर्किट से होने वाले नुकसान इत्यादि के विषय में अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके अलावा सभी सहायक पुलिस आयुक्तों को दुर्गापूजा विसर्जन के मार्ग के रुट का स्थली निरीक्षण कर विजर्जन स्थल एवं रुट पर प्रकाश की व्यवस्था एवं जल पुलिस की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया।
कमिश्नर ने विजयदशमी के मेले एवं रावण दहन वाले स्थानों पर समुचित व्यवस्थाओं और सतर्कता के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी बारावता के त्योहारों को देखते हुए धर्म गुरुओं से बातचीत कर बारावफात की तैयारियों के निर्देश दिए। इसके अलावा स्थानों पर पीएसी और क्यूआरटी लगाने के निर्देश दिए हैं।