आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिविटीज सेंटर में लोगो ने किया योगाभ्यास

   वाराणसी। खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स- 2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 मई से 03 जून तक वाराणसी में किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को  प्रातःकाल आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिविटीज सेंटर में योगाभ्यास कराया गया। जिसमे खेल विभाग के अधिकारी , खिलाड़ी एवम बीएचयू साई सेंटर के कुश्ती एवम एथलेटिक के अधिकारी , खिलाड़ी लगभग 150 लोग  भाग लिए। योगाभ्यास योगाचार्य आशीष टंडन, अभिषेक पांडे द्वारा कराया गया।

   बताते चलें कि खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत आगामी 26 मई से 3 जून तक खेलो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसके तहत बनारस में दो खेलों का आयोजन होना है। जिसमें 26 से 29 मई तक कुश्ती तथा 1 से 3 जून तक योगासन का आयोजन होना है। 3 जून को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इसके समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत वाराणसी में कुश्ती एवं योगासन दो खेल आयोजित होंगे। कुश्ती में 240 एवं योगासन में 96 खिलाड़ी भाग लेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *