वाराणसी के अस्सी घाट स्थित देवराहा बाबा आश्रम द्वारकाधीश में स्वामी राम कृष्ण दास जी महाराज का पुण्य तिथि एकादशी के दिन मनाया गया. इस अवसर पर साधु संतों विद्वता परिषद के लोगो को भोजन, फलाहार राशन वस्त्र का वितरण किया गया.
इस अवसर पर देवराहा बाबा आश्रम के प्रमुख महंत स्वामी श्यामसुंदर दास महाराज ने बताया कि देवराहा बाबा के प्रमुख मुख्य शिष्य बाबा श्री रामकृष्ण दास जी महाराज के पुण्यतिथि के अवसर पर अस्सी स्थित देवराहा बाबा आश्रम में लोगों को अन्य एवं वस्त्र दान किए गए. जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया एवं राशन एवं वस्त्र दान भी किए गए.