वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत दरेखू गांव में किराए के मकान में रह कर पिकअप चालक के 2 वर्षीय अबोधबालक ने दम घुटने से दम तोड़ा
Varanasi: प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी ठंड पढ़ने की वजह से बीती रात अपने कमरे को बंद कर अलाव को जलाए रखने की वजह से कमरे के अंदर दम घुटने की वजह से 2 वर्षीय डुग्गू की मौत हो गई| साथ ही जौनपुर चंदवक निवासी राहुल निषाद 32 वर्ष पत्नी रिंकी 30 वर्ष पुत्र राहुल 5 वर्ष शोमारू सिंह के मकान के किराएदार थे जिनकी अंगूठी जलने की वजह से दम घुटने की वजह से अचेत अवस्था में पाया गया| जिनको मंडली अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी की हालत चिंताजनक बताई जाती है| सुबह काफी देर तक कमरा बंद होने की वजह से बगल से एक किराएदार ने कमरे को पीटना शुरू किया मगर किसी के आवाज ना आने पर कमरे को तेज से धक्का दिया तो दरवाजा खुला पाया और मौके पर पति पत्नी सहित 2 पुत्र अचेत मिले जिनको अस्पताल एंबुलेंस ले जाने पर 2 वर्षीय बालक मृत पाया गया और लोगों को जिला मंडली अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है मौके पर रोहनिया पुलिस के अलावा आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे|