वाराणसी। जनवरी में ठंड का सितम जारी है। धूप खिलने से लोगों को दिन में थोड़ी राहत मिल रही, लेकिन शाम ढलते ही शीतलहर और गलन बेहाल कर दे रही। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। इसके बाद यदि पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया तो ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। यदि पश्चिमी विक्षोभ दोबारा सक्रिय हुआ तो ठंड का असर आगे भी जारी रहेगा।
बीएचयू जियो फिजिक्स विभाग के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दिन में धूप थोड़ी सी जरूर दिख रही। दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। कोहरा थोड़ा कम हो सकता है। बताया कि नौ तारीख के बाद ठंड कम होने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके बाद यदि कोई और पश्चिमी विक्षोभ आएगा तो फिर ठंड बढ़ेगी। उन्होंने किसानों को फसल को अत्यधिक ठंड से बचाने की सलाह दी।किसान फसलों में पानी भरें।
ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पहले भी पूर्वानुमान जारी किया था। सात जनवरी तक ठंड से राहत के आसार जताए गए थे। हालांकि ठंड का असर कम होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। दो दिनों से दिन में धूप जरूर खिल रही, लेकिन शीतलहर का प्रकोप जारी है। इससे शाम ढलते ही पारा लुढ़क जा रहा। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।