‘अब शांति नहीं, सर्वनाश होगा…’, जारी हुआ Bhaukaal-2 का टीजर, फिर दिखा SSP नवीन सिकेरा का भौकाल

मुंबई। एमएक्स प्लेयर पर धमाल मचाने वाली वेब सीरीज भौकाल के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है। बुधवार को Bhaukaaal-2 का टीजर यू-ट्यूब पर रीलीज कर दिया गया। यह सीरीज क्राइम ड्रामा सीरीज जतिन वागले द्वारा निर्देशित है। इस सीरीज में मुख्य भूमिका मोहित रैना अदा कर रहे हैं। सीरीज के पहले सीजन की बात करें तो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही। फिल्म में मोहित रैना के किरदार को लोगों ने खूब सराहा

रियल स्टोरी पर बेस है सीरीज इस सीरीज की कहानी एसएसपी नवीन सिखेरा की है। बता दें कि सुपर कॉप कहे जाने वाले आईपीएस नवनीत सिकेरा के उस दौर में हुए बदमाशों के खात्मे की कहानी को वेब सीरीज भौकाल के पहले पार्ट में दिखाया गया था।

15 महीने में किया था 55 एनकाउंटर दरअसल, आईपीएस नवनीत सिकेरा के मुजफ्फरनगर जिले में 15 माह के कार्यकाल में बड़े- बड़े इनामी और शातिर अपराधियों को मार गिराया था। उन्होंने यहां करीब 55 बड़े अपराधियों का एनकाउंटर किया था।

मोहित रैना ने हाल ही में की शादी बता दें कि हाल ही में मोहित रैना ने अपनी गर्लफ्रेंड अदिति से शादी की है। हालांकि ये फैंस के लिए अपने आप में एक चौंकाने वाली बात थी कि मोहित रैना किसी को डेट कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर भी कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया था।

सफेद शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे मोहित मोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा, ‘प्यार बाधाओं को नहीं पहचानता, ये अड़चनों को पार करता है। घेरों से छलांग लगाता है, दीवारों में छेदकर अपने मंजिल तक पहुंचता है, उम्मीदों से पूरी तरह भरा हुआ। उसी उम्मीद और माँ-बाप के आशीर्वाद से अब हम दो नहीं बल्कि एक हैं। इस नए सफर में हमें आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। अदिति और मोहित।’ अपने खास दिन पर मोहित सफेद शेरवानी में

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *