दो दशकों से लापता भोलू गार्ड को अब रेलवे ने सुध ले ली है, बीते दो दशकको पूर्व रेलवे में यात्रा के दौरान हम हो या आप रेलवे स्टेशन सहित ट्रेनों में एक भालू नुमा फोटो दिखाई देती थी जिसको देखने के बाद मन में एक कौतूहल बन जाता था मगर समय के साथ ही रेलवे हाइटेक हुआ और अपने पुराने दोस्त भोलू गार्ड को भूल गया
मगर आधुनिक भारत के आधुनिक रेलवे में महाकुंभ के बीच वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन के निदेशक अर्पित गुप्ता ने लापता भोलू गार्ड को ढूंढ निकाला
लापता भोलू गार्ड को अर्पित गुप्ता ने बदलते जमाने के साथ ही नए क्लेवर में सजाकर लाया जिसमें आज के समय के साथ ही भोलू गार्ड में नए कलेवर भी दिखाई पड़े
रेलवे के भोलू गार्ड: मेहनत और समर्पण का प्रतीक
रेलवे के भोलू गार्ड उन अनसंग नायकों की तरह हैं, जो अपनी जिम्मेदारी के प्रति बेहद समर्पित रहते हैं। उनका काम न केवल ट्रेन के संचालन को सुनिश्चित करना है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का भी ध्यान रखना है। भोलू गार्ड ट्रेन की सटीकता और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं और उनका कार्य एक प्रकार से ट्रेनों की हड्डी होता है, जो उसे सही मार्ग पर चलाने में मदद करता है।
इनकी दिनचर्या बेहद कठिन होती है, क्योंकि ये लंबी-लंबी यात्राओं में ट्रेन के हर पहलू पर नजर रखते हैं, चाहे वह ट्रेन की गति हो, या यात्री सुरक्षा।
अत्यधिक भोलू गार्ड के नए क्लेवर, यात्रियों की बेहतर सुविधा सुरक्षा सफाई का रखे गा विशेष ख्याल
वाराणसी कैंट निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि वर्षों पुराने भोलू गार्ड को हमने नया कलेवर दिया है नए जमाने के साथ में ही भोलू गार्ड के स्वरूप में बदलाव लाया गया है, महाकुंभ को देखते हुए हमने एक बार फिर यात्रियों को सुविधा देने के लिए भोलू गार्ड को नए कलर में हमने बनाया है जिसके द्वारा अलग-अलग जगह पर पोस्टर के जरिए यात्रियों को अलग-अलग सुविधा मिलेगी
वाराणसी कैंट रेलवे सर्कुलर एरिया में लगभग 170 पोस्टर लगाए गए है इन अलग-अलग बैनर पर भोलू गार्ड यात्रियों को अलग-अलग सुविधा देने के लिए दिशा निर्देश देते हुए दिखाई पड़ेगा जिससे यात्रियों को काफी मदद मिलेगी
भोलू गार्ड के बैनर पर अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग-अलग स्लोगन भी लिखे गए हैं यह स्लोगन खुद वाराणसी कैंट जंक्शन के निदेशक अर्पित गुप्ता ने स्वयं लिखी है जीन स्लोगनों के माध्यम से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगे
अत्यधिक अग्निशमन यंत्रों से लैस होगा वाराणसी कैंट जंक्शन
अर्पित गुप्ता ने बताया कि वाराणसी कैंट पर आगामी महाकुंभ को देखते हुए इसी तरह के आपात स्थिति से निपटने के लिए अत्यधूनिक अग्निशमन यंत्रों को लगाया गया है फायरबॉल के अलावा अत्यधिक यंत्रों को वाराणसी कैंट जंक्शन परिसर में यात्रियों के ठहराव स्थल पर लगाए जाएंगे ताकि किसी अनहोनी से निपटने के लिए त्वरित सुविधा उपलब्ध हो सके