वाराणसी। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि महेशपुर वार्ड नगर निगम सीमा क्षेत्र में नव सम्मिलित क्षेत्र है। उक्त क्षेत्र में सीवर व्यवस्था नहीं है, जल निकासी की लाइनें डाली गयी है जिसकी ढाल सही नहीं है एवं निस्तारण नाले में है, जिसमें वहां के निवासियों द्वारा घरों का सीवर जोड़ लिया गया है। जिसके कारण प्रायः सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त होते ही समस्या के तात्कालिक समाधान हेतु जल निकासी की लाइन की सफाई एवं क्षतिग्रस्त चैम्बरों के मरम्मत का कार्य करा दिया गया है। नव सम्मिलित क्षेत्रों में सीवर व्यवस्था हेतु अमृत 2.0 योजना के अन्तर्गत उ०प्र० जल निगम (नगरीय) द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र को भी अमृत 2.0 योजना के अन्तर्गत सम्मिलित करने हेतु उ०प्र० जलनिगम (नगरीय) को पत्र प्रेषित गया हैं।