रिपोर्ट – गौतम मिश्रा
मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के गौर गांव निवासी चंद्रशेखर उर्फ डागा को मिर्ज़ामुराद पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मिर्जामुराद बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। मामले में थाना प्रभारी मिर्जामुराद दीपक कुमार राणावत ने बताया कि बीते रविवार को क्षेत्र के एक गांव निवासिनी किशोरी को चंद्रशेखर उर्फ डागा नामक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया था, प्रकरण में किशोरी के मां द्वारा दिए तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत था, शुक्रवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त चंद्रशेखर उर्फ़ डागा मिर्जामुराद बस स्टैंड के पास मौजूद है,पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मौके पर पहुंच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।