अपर नगर आयुक्त ने G-20 सम्मेलन के मद्देनजर फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के पदाधिकारियों संग की बैठक

वाराणसी। नगर निगम मुख्यालय सिगरा, वाराणसी में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार जी की अध्यक्षता में फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति पदाधिकारियों संग आगामी निर्धारित G20 सम्मेलन को लेकर बैठक बुलाई गई।अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने कहा कि इस बार आगामी G 20 में आने वाले अतिथियों की संख्या अधिक है व विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम सुनिश्चित है।जिसको प्राथमिकता के तौर पर ध्यान में रखते हुए कुछ स्ट्रीट वेंडरों को अपने हाथो से G20 का सनबोर्ड बांटते हुए कहा कि प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर अपने वेंडिंग स्थल की साफ-सफाई G20 का फ्लैक्स बोर्ड,डस्टबिन लगाकर संदेश देने का कार्य करें फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि शहर भर के सम्मानित पटरी व्यवसायियों संग जोनवार बैठक कर जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी और नगर निगम प्रशासन की मदद करते हुए सकारात्मक संदेश देने का प्रयास करेंगे। जिससे किसी भी पटरी व्यवसायी की आजीविका प्रभावित ना हो और काशी में आए अतिथि अच्छा संदेश लेकर जाएं।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा, सचिव अभिषेक निगम, सुभाष भारद्वाज, रामचंद्र प्रजापति, लक्ष्मण राय, सुरेंद्र यादव, प्रदीप कुमार,प्रेम चंद्र पांडे, धर्म कीर्ति शर्मा, जलज वर्मा, मनोज अग्रहरि,धर्मराज गुप्ता , गणेश यादव।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *