…
लखनऊ: अखिलेश यादव ने छोटे भाई प्रतीक यादव की बीवी अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर कहा कि उनको रोकने की कोशिश की गई थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब अपर्णा के भाजपा में जाने पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने उनको काफी समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपना फैसला लिया।
अखिलेश ने दी बधाई
अखिलेश यादव ने कहा, अपर्णा को भाजपा ज्वाइन करने पर मैं उनको बधाई और शुभकामनाएं दूंगा। ये समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। मुझे उम्मीद है वहां भी हमारी विचारधारा पहुंची है तो संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए काम करेगी। नेता जी (मुलायम सिंह) ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की।