वाराणसी : सिगरा पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्ट टीम एक अंतरराज्यीय नशीला पाउडर तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिसके पास से नाजायज मेफेड्रोन (MD) सफेद पाउडर बरामद किया गया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की विधि कार्यवाही में जुट गई. सिगरा पुलिस एवं एंटी नरोटिक्स टास्क फोर्स वाराणसी एवं गाजीपुर इकाई द्वारा प्रेमचन्द्र तिवारी निवासी सुभाषपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र करीब 68 वर्ष को रेलवे स्टेशन शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 440 ग्राम मेफेड्रोन सफेद रंग का नशीला पाउडर बरामद किया गया.
जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.50 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में बताया की प्रेमचन्द्र तिवारी से गहनता से पूछताछ करने पर बता रहा है कि मुम्बई में किसी अन्जान व्यक्ति के माध्यम से खरीद कर अपने घर जौनपुर लाकर आस-पास के शहरों एवं गाँव में अधिक मूल्य पर बेंच देता हूँ. यह सब अधिक धन कमाने के लालच में कई बर्षों से कर रहा हूँ. पूछताछ पर यह भी बता रहा है कि इसके पहले भी जौनपुर में 2021 में जेल जा चुका है.