अनियंत्रित ट्रक ने तीन सिपाहियो को कुचला,दो की हालत नाजुक

रिपोर्ट – विक्की मध्यानी

शिवपुर ।। शिवपुर थानाक्षेत्र के तरना स्थित BHL के समीप रात्रि डेढ़ बजे के करीब थाना बड़ागाँव के पैन्थर 19 में तैनात हेडकांस्टेबल जय बहादुर यादव निवासी रूदरी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ एवम कांस्टेबल अजय भान गिरी निवासी बकवल थाना सरायलखंसी जनपद मऊ अपनी ड्यूटी पर तैनात थे कि एकाएक सूचना मिली कि भेलखा मोढ़ पर कुछ लोगो की भीड़ एकत्रित होकर झगड़ा कर रहे है तो सूचना पर थाना बड़ागाँव थाने की पैन्थर 19में ड्यूटी कर रहे हेडकांस्टेबल जय बहादुर यादव और कांस्टेबल अजयभान गिरी अपनी सरकारी बाइक UP 65 AG 0923 से मौके पर आये और सबको समझा बुझाकर हटा बढ़ा दिए वही आगे रिंग रोड़ पर पुनः सड़क पर कटिंग न होने के कारण BHL के समीप से कटिंग होने के कारण आगे बढ़े की पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक माल को लोड करके जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी कि आगे खड़े दोनो सिपाहियो को कुचल कर मारने के प्रयास से सीधे ऊपर चढ़ा दिया और भाग ही रहा था

कि वही शिवपुर की PRV UP 32 BG 3198 जिसके चालक HG भवन प्रसाद पाठक व उपनिरीक्षक देवी शरण तिवारी एवम कांस्टेबल शैलेन्द्र चौरसिया शिवपुर के अंजली लान से चोर को गिरफ्तार करते हुए शिवपुर थाने पर सुपुर्द करके पुनः सूचना पर तरना स्थित कलकत्ता पेट्रोल पंप पर पहुच ही रहे थे कि अनियंत्रित ट्रक ने इस वाहन को भी जोरदार टक्कर मार दी जिसमे शैलेन्द्र चौरसिया नामक कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गया वही सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बड़ागाँव जगदीश कुशवाहा तथा co बड़ागाँव जगदीश कालीरमन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी नीरज कुमार पाण्डेय तथा प्रभारी निरीक्षक शिवपुर सुनील कुमार सिंहाल क्राइम इंस्पेक्टर शिवपुर नरेंद्र कुमार मिश्रा एसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह डीसीपी वरुणा जोन समेत आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुच गये और घायल हेडकांस्टेबल जय बहादुर यादव एवम कांस्टेबल अजयभान गिरी थाना बड़ागाँव की पैन्थर 19 में तैनात पुलिस अधिकारियों एवम थाना शिवपुर के PRV 3198 में तैनात घायल सिपाही शैलेन्द्र चौरसिया को पास के एक निजी चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती करवाये जहां हालत काफी नाजुक होने के बाद घायल हेडकांस्टेबल जय बहादुर यादव निवासी रूदरी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को अपेक्स हास्पिटल एवम कांस्टेबल अजय भान गिरी निवासी बकवल थाना सरायलखंसी जनपद मऊ को हेरिटेज हास्पिटल एवम कांस्टेबल शैलेन्द्र चौरसिया निवासी हरपुर थाना रानीकीसराय जनपद आजमगढ़ को निजी चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया है वही हेडकांस्टेबल जय बहादुर यादव को नाक कान जबड़े व गर्दन एवम हाथ मे गम्भीर चोटे आयी है

तो कांस्टेबल अजयभान गिरी को सर व मुह नाक कान आँख बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है दोनो सिपाहियो की हालत काफी नाजुक बनी हुई है जो जीवन और मौत के बीच अधिक रक्तस्राव होने के कारण जूझ रहे है वही शैलेंद्र चौरसिया को सर व हाथ मे काफी चोट आई है लेकिन खतरे के बाहर बताए जा रहे है,इस भीषण दर्द विदारक घटना में सरकारी वाहन स0 UP 65 BG 3198 PRV थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी व थाना बड़ागाँव की पैन्थर 19 की वाहन बाइक स0 UP 65 AG 0923 बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी है,घटना बीतीरात डेढ़ बजे की है|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *