Varanasi: स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा लगातार सनातनियो के पवित्र धर्म ग्रंथ श्री राम चरित मानस को लेकर उट पटांग उल जुलुल बोलने पर डॉ रोली तिवारी मिश्रा के द्वारा स्वामी के महिसासुर रूपी विचारों का वध करती आ रही है जिसके चलत्ते उनको उनकी पार्टी से निकाल दिया गया जिसको लेकर उनको दुर्गा रूप में और स्वामी को महिसासुर रूप में दिखाकर अपना विरोध दर्ज किया जिसमें अधिवक्ता श्रीपति मिश्र ने ये पोस्टर कचहरी क्षेत्र में चस्पा किया और साथ अधिवक्ता आलोक सौरभ पांडेय ,आकाश मिश्र सौरभ पांडेय राहुल यादव और अधिवक्ता साथी रहे और स्वामी प्रसाद को चेतावनी भी दी गयी कि अगर उन्होंने धर्ग्रंथ का अपमान बंद नही किया तो और विरोध होगा|